महाराष्ट्र में एक महीने के अंदर बैग में लाश मिलने की तीन वारदात
एक महीन के अंदर बैग में लाश मिलने का पहला मामला 26 नवंबर 2019 का था. अब बैग में भरी एक लड़की की लाश की तीसरी घटना महाराष्ट्र के लातूर से सामने आयी है.
मुंबई: बीते एक महीने के अंदर मुंबई और उसके आसपास दो ऐसी घटनाये सामने आ चुकी हैं जिसमें हत्या करने के बाद लाश बैग या सूटकेस में भरकर फेक दी गई. अब बैग में लाश मिलने का तीसरा मामला महाराष्ट्र के लातूर से सामने आया है. जहां एक सूट केस में एक लड़की की अर्द्ध नग्न लाश मिली है. मामला लातूर जिले के धनेगांव का हैं जहां गांव के तालाब के पास पड़े एक बैग के अंदर एक लड़की की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. गांव वालों के मुताबिक चार दिनों से ये बैग तालाब किनारे पड़ा था. पहले तो गांव वालों ने उस पर ध्यान नहीं दिया लेकिन आज जब इस बैग से खून बाहर आते दिखा तो गांव वालों में खलबली मच गयी. तुरंत इस बैग के बारे में पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने गांव के पंचो के सामने इस बैग को जब खोला तो उसमें एक लड़की की अर्धनग्न लाश मिली.
एक महीन के अंदर बैग में लाश मिलने का पहला मामला 26 नवंबर 2019 का था. मुंबई के माहिम बीच पर एक बैग मिला जिसमें एक शख्स के शरीर के टुकड़े मिले थे. पुलिस ने जब इस मामले की जांच की थी तो पता चला ये लाश 59 साल के संगीतकार बेनेट रिबेलो की थी. जिनकी हत्या का आरोप उनकी दत्तक बेटी और उसके प्रेमी पर लगा. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. जिन्होंने बेनेट रिबेलों की हत्या करके लाश को टुकड़े-टुकड़े करके बैग में भरकर मुंबई की मीठी नदी में फेंक दिया था. जिसमें से लाश के टुकड़ों भरा एक बैग माहिम बीच पर मिला.
बैग में लाश मिलने की दूसरी वारदात मुंबई के पास कल्याण में हुई थी. जहां कल्याण स्टेशन के बाहर एक बैग में एक लड़की की सिर कटी लाश मिली थी. पुलिस को इस मामले की जांच में पता चला कि जिस लड़की की लाश बैग में भरी मिली थी उसकी हत्या उसी के पिता ने की थी क्योंकि वो किसी लड़के से प्यार करती थी. जिसका पता उसके पिता को चल गया था. इस मामले में बेटी की हत्या करके बैग में लाश भरकर फेंकने वाले आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अब बैग में भरी एक लड़की की लाश की तीसरी घटना सामने आयी है महाराष्ट्र के लातूर से. फिलहाल पुलिस ने इस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और लातूर पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गयी है और मृतक लड़की कौन है इसका पुलिस पता लगा रही है.
यह भी पढ़ें-
NPR की शुरुआत यूपीए के कार्यकाल से हुई, तो अब हंगामा क्यों- बीजेपी
प्रधानमंत्री के भरोसे के बावजूद जारी है एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन