Tiruvannamalai ATM Robbery Case: तिरुवन्नमलाई एटीएम डकैती मामले के मुख्य आरोपी निजामुद्दीन को चेन्नई की विशेष पुलिस टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि 12 फरवरी की सुबह तमिलनाडु के तिरुवन्नमलाई में चार एटीएम से 72.50 लाख रुपये की लूट हुई थी. इसमें दो एटीएम तिरुवन्नामलाई में और अन्य दो कलसपक्कम और पोरुर कस्बों में थे. लूट की सूचना मिलने के तुरंत बाद जांच शुरू करने वाली पुलिस की विशेष टीम ने कहा कि गिरोह ने एटीएम काटने और पैसे लूटने के लिए गैस वेल्डिंग मशीनों का इस्तेमाल किया. इस मामले में पहले पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने कहा कि निजामुद्दीन से पूछताछ की जा रही है कि क्या गिरोह पहले अन्य राज्यों में भी एटीएम लूट में शामिल था?
हवाई मार्ग से चेन्नई लाए गए आरोपी
आरोपियों की गिरफ्तारी में हरियाणा में विशेष पुलिस टीम का नेतृत्व तिरुवन्नामलाई के पुलिस अधीक्षक के कार्तिकेयन ने किया है. उन्होंने बताया कि हमने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उन्हें हवाई मार्ग से चेन्नई लाया गया और वहां से उन्हें सड़क मार्ग से तिरुवन्नामलाई लाया जाएगा. आरोपियों की पहचान हरियाणा के नूंह जिले के सोनारी गांव के निवासी मास्टरमाइंड मोहम्मद आरिफ (35) और हरियाणा के पुन्हाना जिले के निवासी अजाध (37) के रूप में हुई है.
चोरी में इस्तेमाल गाड़ी और नकदी बरामद
कार्तिकेयन ने बताया कि गिरोह ने वारदात में जो गाड़ी इस्तेमाल की थी वो और तीन लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं. आगे की जांच अभी जारी है. इसके अलावा, कर्नाटक में दो संदिग्धों और विशेष टीमों द्वारा गुजरात में पकड़े गए छह अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. जांच से पता चला कि एटीएम से नकदी चोरी करने से पहले ये गिरोह कर्नाटक के कोलार के एक होटल में रुका था और तिरुवन्नामलाई में रेकी की थी. इस गिरोह ने गैस वेल्डिंग मशीन से एटीएम काटकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें- Mumbai Crime: 1993 सीरियल धमाकों के सरकारी गवाह ने मुंबई पुलिस को शराब के नशे में किया कॉल, हुआ गिरफ्तार