TMC Worker Found Dead: पश्चिम बंगाल के कैनिंग में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की महिला कार्यकर्ता का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पहचान 48 साल की सुचित्रा मंडल के रूप में हुई है. घटना दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग के गोपालपुर गांव में शनिवार शाम (11फरवरी) को हुई. किसी अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी थी.
घटना की सूचना मिलने के बाद कैनिंग थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर कैनिंग अनुमंडलीय अस्पताल ले आई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों और मृतक के परिवार ने बताया कि शनिवार की शाम जब वह आलू के खेत में गई तो वापस नहीं लौटी. वहां उसका शव खून से लथपथ मिला. सुचित्रा मंडल के गले में गहरी चोट के निशान थे.
पुलिस हत्याकांड की जांच में जुटी
शुरुआती जांच से पता चला है कि किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस खौफनाक हत्याकांड के पीछे का कारण अभी सामने नहीं आया है. सुचित्रा लंबे समय से इलाके में टीएमसी पार्टी की सक्रिय सदस्य थीं. इसलिए पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हत्या का संबंध राजनीति से है या नहीं.
पहले भी हुई टीएमसी नेता की हत्या
बता दें कि बीते दिनों ही पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. नेता का नाम गोपाल मजूमदार बताया गया जो काउंसलर शिप्रा मजूमदार के पति हैं. पुलिस के मुताबिक मौके से गोलियों की आवाज भी आई थी. हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. बताया गया कि अपराधियों ने देर रात करीब 9 बजे ईचापुर में गोपाल मजूमदार पर हमला कर दिया. घटना की सूचना के बाद घायल गोपाल को नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें : असम में बाल विवाह पर कार्रवाई से डर कर 14 साल की नाबालिग ने किया सुसाइड, इसी महीने एक और लड़की ने की थी आत्महत्या