पटना : बिहार की राजधानी पटना में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ही परिवार के तीन लोगों को बेरहमी से मार दिया गया है. इसमें पति-पत्नी के साथ उनका 12 साल का बेटा भी शामिल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है.
खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई
पटना सिटी के नदी थाना क्षेत्र के सवलपुर इलाके के पास 40 वर्षीय महिला, 45 वर्षीय पुरुष और 12 वर्षीय एक किशोर का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई. जो जहां था वहीं से मौके की तरफ भागा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पहुंची.
यह भी पढ़ें : खबर का असर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बनने लगी शौचालय की दीवार
हत्या ईंट पत्थर से कुचल कर की गई थी
इलाके में ट्रिपल मर्डर की घटना सुन कर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोगो में पुलिस प्रशासन के प्रति गुस्सा देखा गया, वे काफी आक्रोशित थे. तीनों की हत्या ईंट पत्थर से कुचल कर की गई थी. पुलिस द्वारा मृतक की पहचान गुलमहियाचक निवासी उपेंद्र राय, पत्नी इन्दु देवी और पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई है.
करीबियों और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है
प्राथमिक जांच में पुलिस ने कहा है कि मामला आपसी रंजिश का हो सकता है. इसके लिए परिवार के करीबियों और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है. कुछ लोगों पर पुलिस का शक भी है. हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि जांच पूरी होने तक इस बारे में जानकारी नहीं दी जा सकती है.
यह भी पढ़ें : बाबा रामदेव के 'पतंजलि' ने अब रेस्टोरेंट बिजनेस में मारी एंट्री, खोला 'पौष्टिक'