नई दिल्ली: देश का राजधानी से सटे गाजियाबाद में एक दिल दहलादेने वाली घटना सामने आई है. यहां मसूरी थाना क्षेत्र में एक ही घर में दो महिलाओं की हत्या कर दी गई. साथ ही तीन छोटे बच्चों को भी बुरी तरह घायल कर दिया गया. घटना ने अधिकारियों के भी हाथ-पांव फुला दिए हैं. हालांकि आरोपी हत्थे चढ़ चुके हैं.


शव की शिनाख्त 33 साल की डॉली और 17 साल की अंशु के रूप में की गई है. अंशु, डॉली के यहां ट्यूशन पढ़ने के लिए आई थी. दोनों पर सिलबट्टे और धारदार हथियार से वार किया गया है. बहुत ही बेरहमी से उन्हें मारा गया है. हालांकि घटना के पीछे लूट का कारण बताया गया है.


पुलिस का कहना है कि इस मामले में एक व्यक्ति का नाम सामने आया था. हालांकि जैसे-जैसे बात आगे बढ़ी दो लोगों के नाम सामने आए. इसमें एक आरोपी महिला उमा (अम्मा) और सोनू (टेलर अंकल) को गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है.


यह घटना सरस्वती विहार में हुई. अम्मा और टेलर अंकल का डॉली के यहां आना-जाना था. बच्चे भी दोनों को अच्छे से पहचानते थे. शनिवार की रात करीब आठ बजे दोनों आरोपी उनके घर पर पहुंचे. यहां उन्होंने पहले से बनी लूट की योजना को अंजाम दिया. जो भी रास्ते में आया उसे मौत के घाट उतार दिया.


इसके साथ ही तीन बच्चों को भी मारने की कोशिश की. इसके बाद वे फरार हो गए. जब परिजन घर पर पहुंचे से सन्न रह गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पूरे इलाके में हंगामा मच गया. तीनों घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.


मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कई टीमें बना दीं और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के साथ ही ह्यूमेन इंटेलिजेंस के साथ जांच शुरू हुई. किसी तरह से पुलिस दोनों आरोपियों तक पहुंची. उमा, पीड़ित परिवार के दूर की रिश्तेदार ही थी जबकि टेलर उसका पड़ोसी था.


दोनों को काबू करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. मुठभेड़ के बाद ही उन्हें पकड़ा जा सका. फिर जब पूछताछ हुई तो पुलिस के अनुसार उन्होंने घटना को स्वीकार कर लिया. साथ ही पुलिस ने लूट का सामान भी बरामद कर लिया है. उन्होंने बच्चों को भी मारने की कोशिश की थी.


आरोपी पिछले कई दिनों से घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने इसके लिए काफी रेकी की थी.


यह भी पढ़ें: 


शादीशुदा महिला घर पहुंची तो कालिख पोती, साथी संग जूते की माला डाल घुमाया


जूसर की मोटर में छिपा रखा था 29 लाख का सोना, लखनऊ एयरपोर्ट पर दबोचा