बिहार: कैमूर गैंगरेप मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, जिले में इंटरनेट अब भी बंद
दो आरोपियों के साथ पुलिस ने वो गाड़ी भी बरामद कर ली जिसमें कथित तौर पर छात्रा के साथ रेप किया गया था. अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए जिले में इंटरनेट सेवा अभी भी बंद है.
पटना: कैमूर के मोहनिया में एक छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले में चार आरोपियों में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने वो गाड़ी भी बरामद कर ली जिसमें कथित तौर पर छात्रा के साथ रेप किया गया था. दो आरोपियों की तलाश के लिए भी पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है.
दरअसल, बिहार के कैमूर जिले में एक छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद जिले में कल जमकर हंगामा हुआ. आरोपियों की गिरफ्तारी और फांसी की सजा की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतर गए. कथित आरोपियों के घरों पर पत्थरबाजी करने लगे. आधा दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी कर दी. साथ ही कई दुकानों को भी जला दिया गया.
स्थिति अनियंत्रित होता देख कैमूर जिले के सभी थानों की पुलिस बल और डीएम, एसपी और डीआईजी ने घटनास्थल पर पहुंचकर कमान संभाला. अब पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एहतियात के तौर पर जिले में इंटरनेट को पूरी तरह से बंद रखा गया है. प्रशासन का कहना है कि अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा की गई है.
कैमूर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि वायरल वीडियो मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस तत्परता से अपना काम कर रही है, कानून किसी को हाथ में लेने की जरूरत नहीं है. कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा, लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है.
गौरतलब है कि पटना से दो सौ पच्चीस किलोमीटर दूर कैमूर जिले के मोहनिया में 10 वीं की छात्रा से गैंगरेप के वीडियो वायरल होने के बाद कल जमकर हंगामा हुआ था. आरोपियों की गिरफ्तारी और फांसी के सजा की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतर गए.
19 वर्षीय भारतीय छात्रा की अमेरिका में यौन उत्पीड़न के बाद गला घोंटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
पंजाब: भाई की बारात में डांस कर रहे गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या, पैरोल पर बाहर था