(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सीकर: एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार
सीकर पुलिस ने पंजाब और हरियाणा निवासी दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही गिरोह के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सीकर: राजस्थान के सीकर में पुलिस ने मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस बाकि बदमाशों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है.
सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने देर रात 2 अंतरराज्यीय शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ये बदमाश लोगों की मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदल कर उनके पैसे निकाल लेते थे. पुलिस के अनुसार वेद नाम के व्यक्ति ने करीब 8 दिन पहले रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बड़ौदा बैंक के एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे थे तब आरोपियों ने मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदल कर 80 हजार निकाल लिए और वहां से फरार हो गए.
पुलिस के अनुसार आरोपी जानी हरियाणा निवासी और बेअंत पंजाब निवासी पहले तो एटीएम को हैक कर देते जब लोगों के पैसे नहीं निकल पाते तो उनकी मदद के बहाने उनकी एटीएम कार्ड बदलकर इस ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस के अनुसार गिरोह के अन्य साथियों की तलाश जारी है और कई वारदातों के खुलासे की संभावना है.