मुंबई: कोरोना काल के बाद रोजगार की समस्या सबसे ज्यादा है. कई लोग इसका लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मुंबई में आया है. यहां एक महिला को नौकरी का झांसा देकर उसके साथ गैंगरेप किया गया है. घटना नालासोपारा की है.


वारदात की शिकार महिला की उम्र करीब 37 साल है. वह स्थानीय इलाके में कुक का काम करती थी. यहीं उसकी जानपहचान एक आरोपी से हुई थी. फिर उनमें अच्छी दोस्ती भी हो गई थी. आरोपी एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में डिलिवरी ब्वाय का काम करता था.


आरोपी ने महिला को झांसा दिया था कि वह उसकी नौकरी किसी अच्छी कंपनी में लगा देगा. महिला को भी एक बेहतर नौकरी मिलने की आशा हो गई थी. लेकिन, वह समय रहते आरोपी की नीयत को नहीं भांप सकी और उसके साथ बड़ा हादसा हो गया.


नौकरी दिलाने के नाम पर ही आरोपी उसे लेकर कहीं गया. पीड़िता भी तैयार हो गई और उसके साथ चल दी. इसके बाद आरोपी उसे एक प्लैट पर लेकर गया. यहां पर उसने देखा कि पहले से ही एक अन्य आदमी यहां मौजूद है. यही वह दूसरा आरोपी था जिसने घिनौने काम को अपने साथी संग अंजाम दिया था.


इसके बाद दोनों ने इसे धमकी दी और इसके साथ गैंगरेप किया. यही नहीं दोनों ने पीड़िता का नंबर किसी और को भी दे दिया और वह महिला को फोन कर उसे परेशान करता रहा. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दोनों ने डरा कर उसके साथ चार बार गैंग रेप किया था.


पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही फोन पर परेशान करने वाले शख्स की तलाश भी चल रही है. पुलिस का कहना है कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: 


लंबी कानूनी लड़ाई के बाद भारत लाया गया ड्रग तस्कर, खुलेंगे कई राज


बीवी को भगा ले गया पक्का दोस्त, शख्स ने सरेआम मारी गोली