लॉकडाउन में जरूरी काम से घर से निकलें तो सावधान होकर निकलिए, कहीं लूट का शिकार ना हो जाएं आप
दो बदमाशों ने एक लड़के का मोबाइल और पर्स लूट लिया.फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
![लॉकडाउन में जरूरी काम से घर से निकलें तो सावधान होकर निकलिए, कहीं लूट का शिकार ना हो जाएं आप Two crooks rob a boy mobile and purse ANN लॉकडाउन में जरूरी काम से घर से निकलें तो सावधान होकर निकलिए, कहीं लूट का शिकार ना हो जाएं आप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/18204148/pjimage-10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में लोगों को घर से बाहर ना निकलने की हिदायत दी जा रही है. अगर आप अपने घर से कुछ भी जरूरी काम से निकले तो सावधानी बरतें. बेहद सुनसान गली और सड़कों से गुजरने से बचें क्योंकि इन सुनसान गलियों का फायदा कुछ बदमाश उठा रहे हैं.
दिल्ली के बलजीत नगर इलाके की कुंवर सिंह चौक की गली के अंदर एक वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें सुनसान गली का फायदा उठाकर दो बदमाश एक लड़के का मोबाइल और पर्स लूट लेते हैं. फुटेज में दिख रहा है की कैसे दो बदमाश सुनसान गली में काफी देर बैठे रहते हैं और फिर एक लड़के को आते देख एक बदमाश उसका पर्स ओर मोबाइल लूट कर फरार हो जाते हैं.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन फुटेज बताती है की लॉकडाउन के दौरान घर से जरूरी काम के लिए निकलते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है. क्योंकि लॉकडाउन के चलते दिल्ली के कई इलाके बिल्कुल सुनसान हो जाते हैं. ऐसे में इस सन्नाटे का फायदा उठाकर बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
जम्मू कश्मीर: रेड जोन घोषित इलाकों में पहुंचाया जा रहा है जरूरत का सामान
जम्मू-कश्मीर: लॉकडाउन का नियम तोड़कर नमाज पढ़ रहे इमाम समेत आठ लोग गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)