फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद के गांव खाबड़ाकलां की लापता 2 चचेरी बहनों के शव तीन दिन बाद सिरसा ब्रान्च नहर से बरामद हुए हैं. एसडीएम, डीएसपी व सिंचाई विभाग की टीमें इस केस की जांच में जुटी थीं. दोनों बहनें फतेहाबाद में ब्यूटी पार्लर का कोर्स करती थीं. शनिवार को फतेहाबाद से वापिस गांव लौटते समय रास्ते में दोनों गायब हो गई थीं. नहर किनारे दोनों बहनों के बैग और जूते मिले थे. शवों पर चोट के निशान मिले हैं जिससे पुलिस को अनहोनी की आशंका है.


दोनों बहनें भट्टकला कस्बे में गायब हो गई थीं. कुछ लोगों ने दोनों बहनों को नहर की तरफ जाते हुए देखा था और बाद में दोनों बहनों के बैग और जूते मेहूवाला गांव के पास नहर के किनारे पड़े मिले थे. दोनों बहनों के नहर में कूदने की आशंका के चलते पुलिस ने उनकी तलाश नहर में शुरू की थी.


3 दिन बाद सोमवार को दोनों बहनों के शव सिरसा ब्रान्च नहर से बरामद हुए. पुलिस, एसडीएम और सिंचाई विभाग की टीमों ने गोताखोरों की मदद से नहर में लगातार तलाश जारी रखी. दोनों शव बरामद होने के बाद पुलिस के लिए यह मामला बेहद पेचीदा बन चुका है.


डीएसपी सिटी फतेहाबाद गुरुदयाल सिंह ने बताया कि दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में भेज दिए गए हैं. डीएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अपनी आगामी कार्यवाही शुरु करेगी. वहीं दोनों बहनों के बारे में परिवार और उनके कोचिंग सेंटर के स्टाफ से भी जानकारी जुटाई जा रही है.


पुलिस गहनता से इस मामले की जांच में जुटी है. मौत के कारणों का पुलिस को अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है.