नई दिल्ली: पुलिस ने बुधवार को बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले के काशीमीरा क्षेत्र में एक पूर्व सहकर्मी की हत्या करने के आरोप में दो लोगों को मंगलवार रात गिरफ्तार किया गया. आरोपी अविनाश भामने (31) और उसके दोस्त रंजीत शायर (25) ने 18 और 19 नवंबर की रात को सोते समय पीड़ित हरिश्चंद्र कचोरिये (30) की कथित तौर पर हत्या कर दी थी.


एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कचोरिये, अविनाश भामने से काम का अपना बकाया मांग रहे थे, जिसके साथ उन्होंने कुछ लेबर वर्क किया था. उन्होंने कहा, "कचोरिये बार-बार भामने से पैसे मांग रहा था. जब वह अपना बकाया प्राप्त करने में असफल रहा, तो उसने भागने के स्पीकर्स अपने पास रख लिए. इस बात से अविनाश भामने पूरी तरह से आग बबूला हो गया.''


अधिकारी ने कहा कि 18 और 19 नवंबर की रात को भामने और शायर ने कथित तौर पर कचौरी के सिर पर किसी भारी वस्तु से मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी अविनाश भामने और उसके दोस्त रंजीत शायर को गिरफ्तार कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें-


FIFA World Cup qualifiers: वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हुआ भारत, ओमान ने 1-0 से हराया


Viral: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखे 'एलियन', अब सामने आया सच