होशियारपुर: पंजाब पुलिस ने बताया कि उसने केन्या की दो महिलाओं और हाशियारपुर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 300 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है. महिलाओं की शिनाख्त मार्गरेट और एरिक के तौर पर हुई है. वे नई दिल्ली में रहती हैं. व्यक्ति का नाम अमृतपाल सिंह है और वह पंजाब के बुलहोवल का रहने वाला है.
पुलिस ने बताया कि तीनों के खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.
होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे. एलानचेझिअन ने कहा कि शहर के सिविल लाइंस इलाके की पुलिस टीम ने एक कार को रुकने का इशारा किया लेकिन पुलिस को देखकर कार चालकों ने भागने की कोशिश की.
थोड़ी दूर तक पीछा करने के बाद कार को पुलिस ने रोक लिया. कार सवार केन्या की महिलाओं और चालक की तलाशी लेने पर उनके पास से 100-100 ग्राम हेरोइन जब्त हुई.