अलप्पुझा: एक 15 साल की लड़की से रेप को लेकर केरल पुलिस के एक प्रोबेशनरी पुलिस उपनिरीक्षक व एक कांस्टेबल के अलावा दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है. अलप्पुझा के पुलिस अधीक्षक एस. सुरेंद्रन ने संवाददाताओं से कहा कि रेप मामले में पुलिस उपनिरीक्षक लिजू व पुलिस कांस्टेबल नेल्सन को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने कहा, "दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. हमने मामले की विस्तृत जांच के लिए एक विशेष जांच दल भी गठित किया है और यह मामले में अन्य लोगों के शामिल होने की भी जांच करेगा."

पुलिस के मामले में शामिल होने की जानकारी एक अथिरा नामक महिला की गिरफ्तारी के बाद सामने आई है. अथिरा पीड़ित किशोरी की संबंधी है. पुलिस को लिजू व अथिरा के बीच बातचीत की जानकारी पता चली थी.

यह मामला अथिरा व पीड़ित किशोरी द्वारा पुलिस के पास जाने के दौरान गांव वालों द्वारा रोकने पर सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. इस बीच पुलिस टीम यह भी जांच कर रही है कि क्या इसमें ज्यादा पुलिस अधिकारी शामिल हैं, जिन्होंने लड़की का शोषण किया है.