मुंबई : नोटबंदी के बाद अलग-अलग तरह के अपराध सामने आ रहे हैं. पुराने नोटों से परेशान हो रहे लोगों को शिकार बनाने की कई घटनाएं सामने आई हैं. इसमें ठगों ने अलग-अलग लोगों को लाखों का चूना लगा दिया है. पुलिस भी इन मामलों को देख कर स्तब्ध है. क्योंकि, मामला हजारों का नहीं बल्कि लाखों का है.
चाय वाले ने बिजनेस मैन को 50 लाख का चूना लगाया
मुंबई में तो कथित तौर पर एक चाय वाले ने बिजनेस मैन को 50 लाख का चूना लगा दिया. शिकायतकर्ता मृत्युंजय सरोज ठाकुर ने अनुसार उनके पास 500 और 1000 के कुल 50 लाख के नोट थे. उनसे चाय विक्रेता जय नारायण व्यास ने कहा कि वो इन पैसों को बदलवा देगा. लेकिन, ऐन मौके पर पैसे लेकर उसके जानकार गायब हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
फिल्म एक्टर की 'ब्लैकमनी' से पुलिस 'परेशान', एक्टर ने बताया 'पसीने की कमाई'
नागपुर में नोटबंदी का नया गुनाह सामने आया है
इस बीच महाराष्ट्र के नागपुर में नोटबंदी का नया गुनाह सामने आया है. वहां कालेधन को सफेद करने के गोरखधंधे में शामिल एक बिजनेसमैन को लाखों का चूना लग गया है. नागपुर में लोहे का बिजनेस करने वाले अनुज अग्रवाल नोटबंदी के बाद 6 फीसदी कमीशन पर पुराने नोटों की अदला-बदली के धंधे में लगे थे.
45 लाख रुपए के नए नोटों की डिलीवरी देने गए थे
गुरुवार की शाम वो करीब 45 लाख रुपए के नए नोटों की डिलीवरी देने गए थे. उसी दौरान नकली इनकम टैक्स अफसरों की टोली ने उन्हें अपना शिकार बना डाला. उनसे 45 लाख रुपए लेकर वे नौ दो ग्यारह हो गए. पुलिस के मुताबिक नकली इनकम टैक्स अफसरों ने गिरफ्तारी की धमकी देकर अनुज अग्रवाल से 45 लाख रुपए छीने थे.
सूरत में कालेधन का नया ठिकाना, नाली से निकले 500 के पुराने नोट
अगले दिन इनकम टैक्स ऑफिस पहुंच जाने को कहा
साथ ही, ठगों की वो बदमाश कंपनी ने धमकी दी थी कि 45 लाख का हिसाब देने के लिए अगले दिन इनकम टैक्स ऑफिस पहुंच जाएं. लाखों की ठगी का अहसास होते ही बिजनेसमैन ने पुलिस में शिकायत कर दी. अब नकली इनकम टैक्स अफसरों की टीम को नागपुर पुलिस तलाश कर रही है.
नोटबंदी का नया गुनाह : मुंबई में चाय वाले ने, नागपुर में 'जाली' IT वालों ने लगाया चूना
एबीपी न्यूज
Updated at:
09 Dec 2016 07:23 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -