यूपी के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. अनूपशहर क्षेत्र के एक गांव में बने पुराने मंदिर में दो साधुओं की लाशें मिलने से इलाके भर में सनसनी फैल गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसने हत्या की बात को स्वीकार भी कर लिया है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.


19 हजार किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से धरती की ओर बढ़ रहा है एवरेस्ट के साइज का उल्कापिंड


हाल ही में महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की मॉबलिंचिंग का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि बुलंदशहर में साधुओं के कत्ल का मामला सामने आ गया है, हालांकि ये सीधे तौर पर कत्ल का मामला है. गांव के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. गांव वालों ने बताया कि हत्या का आरोपी नशेबाज है और पिछले दिनों उसने साधुओं का चिमटा चोरी कर लिया था.


जानिए- नोएडा के कौन-कौन से इलाके रेड जोन, ऑरेज जोन और ग्रीन जोन में हैं


इसी बात से नाराज साधुओं ने उसे कुछ कह दिया था जिसके बाद से वो बदला लेने की फिराक में था. मौका देख कर उसने दोनों साधुओं का मर्डर कर दिया. एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जो अभी भी नशे की स्थिति में है. केस दर्ज कर लिया गया है और हर एंगल से जांच की जा रही है ताकि सच सामने आ सके.


वहीं जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि आरोपी ने अभी तक की पूछताछ में हत्या की बात कुबूल कर ली है. आरोपी ने कहा कि ईश्वर की यही मर्जी थी और मैंने ही दोनों बाबाओं को मार दिया है. डीएम ने कहा कि विधिक कार्रवाई की जा रही है.


आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन हत्याओं का संज्ञान लिया था और जांच के आदेश दिए थे. इसके तुरंत बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और विस्तार से जांच की. हालांकि गांव के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया था और पुलिस को सौंप दिया था.