दरअसल 18 फरवरी को बीबी नगर थाना क्षेत्र के गांव बांहपुर में रहने वाले राहुल की 18 फरवरी को शादी होनी है, शादी में शिरकत करने के लिए राहुल के मामा की 22 साल की बेटी हापुड़ के गांव दरियापुर से शिवानी गांव बांहपुर आई हुई थी.
1 फरवरी को राहुल की शादी के सामान की खरीददारी करने के लिए पूरा परिवार दिल्ली गया था, घर पर शिवानी व उसके ममेरी बहन शीलू को परिजन छोड़ गये थे, मगर जब देर रात को लौटे तो घर के कमरे में दोनों के शव अधजली हालत में पड़े थे, कमरे में आग लगी थी.
अभिनेत्री जिया खान आत्महत्या मामले में सूरज पंचोली पर आरोप तय
मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. शीलू के गले में कलच वायर बधी मिली है. पुलिस भी गला दबाकर हत्या करने के बाद शवों को जलाये जाने की बात मान रही है.