नई दिल्ली:  गौतमबुद्ध नगर में भाजपा नेता शिवकुमार समेत तीन लोगों की हत्या मामले में वांछित 50-50 हजार के इनामी बदमाश सहदेव भाटी व अनिल भाटी ने शनिवार को शामली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. नोएडा पुलिस ने इस तिहरे हत्याकांड में वांछित तीन बदमाश कुख्यात सुन्दर भाटी का भतीजा अनिल भाटी व भाई सहदेव भाटी और शेरू भाटी खिलाफ नोएडा की थाना बिसरख पुलिस ने शुक्रवार को कुर्की की कार्यवाही की थी.

तीनों की गिरफ्तारी पर 50-50 रुपये का इनाम घोषित था. जिनमें से दो इनामी बदमाशों अनिल भाटी और सहदेव भाटी ने शनिवार को शामली में आत्मसमर्पण कर दिया है. नोएडा पुलिस ने अनिल भाटी पर लुक आउट नोटिस जारी किया था.

बता दें कि 16 नवंबर 2017 को थाना क्षेत्र के तिगरी गांव में भाजपा नेता शिव कुमार यादव, उनके गनर और चालक को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला था कि अरुण यादव ने इस हत्याकांड का ताना बाना बुना था.उसने शूटर को सुपारी देकर भाजपा नेता शिव कुमार यादव की हत्या कराई थी.

इस मामले में पुलिस अरुण यादव सहित 5 लोगों को जेल भेज चुकी है. जबकि इस मामले में सुंदर भाटी का भाई सहदेव भाटी और भतीजा शेरू और अनिल भाटी फरार चल रहे थे.