दिल्ली: एक तरफ देश को कैशलेस बनाने की मुहिम चल रही है तो वहीं लोगों के साथ डिजिटल फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली में दो परिवारों के साथ धोखाधड़ी कर उनके एटीएम की सारी जानकारी ले ली गई और बैंक से 84 हजार रुपए भी निकाल लिए गए.


स्वरूप नगर में 24 हजार रुपए निकाले गए


दिल्ली के स्वरूप नगर में रहने वाली एक महिला के बैंक अकाउंट से 24 हजार रुपए निकल गए. उसके मुताबिक, पिछले हफ्ते उसके मोबाइल पर किसी ने कॉल किया जो उसके छोटे भाई ने उठाया. फोन करने वाले शख्स ने उसके एटीएम कार्ड से जुड़ी कई जानकारियां मांगी.


बच्चे ने गलती से OTP भी बताया


महिला के मुताबिक, भाई ने गलती से ये जानकारियां दे दी थीं. पैसा निकलने के बाद उन्होने बैंक में शिकायत की जहां उन्हें पुलिस के पास भेज दिया गया. परिवार का आरोप है कि पुलिस ने अब तक एफआईआऱ नहीं दर्ज की है. इनका कहना है इस घटना के बाद से उनके मन में डर बैठ गया है.


अशोक विहार में रहने वाली लक्ष्मी से धोखाधड़ी


दिल्ली के अशोक विहार में रहने वाली लक्ष्मी पिछले कुछ दिनों से बैंकों के चक्कर लगा रही हैं क्योंकि किसी ने उनका पूरा एकाउंट ही खाली कर दिया है. घरों में काम करने वाली लक्ष्मी ने करीब 60 हजार रुपए इकट्ठे किए थे. बैंक से उन्हें जो एटीएम कार्ड मिला था वो उन्होने अब तक इस्तेमाल नहीं किया था इसलिए उन्हें ज्यादा जानकारी भी नहीं थी. इसी बात का फायदा उठाकर किसी ने उन्हें चूना लगा दिया.


लक्ष्मी के खाते से निकाले 60 हजार रुपए


महिला ने ये बात अपने पड़ोस में रहने वाले एक शख्स को बताई तो उसने तुरंत उसे बैंक जाने को कहां. वहां जाकर उसे पता चला कि उसके एकाउंट में मौजूद 60 हजार रुपए से किसी ने खरीदारी कर ली है. अब लक्ष्मी पुलिस से मदद मांग रही हैं.