नई दिल्ली/दुबई: एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 45 वर्षीय भारतीय महिला की मौत हो गई. पार्किंग में कार को पार्क करने के दौरान गलती से पति से ही महिला को टक्कर लग गई और मौके पर ही उसकी मौत हुई. दंपति मूल रूप से केरल की निवासी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना यूएई के अजमन अमीरात की है.


गल्फ न्यूज के अनुसार लिजी अपने पति के साथ शनिवार को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए कम्यूनिटी हास्पिटल में गई थी. लिजी कार के आगे खड़ी थी और पार्किंग के लिए पति को निर्देश दे रही थी. अचानक कार ने रेस ले ली और महिला कार और दीवार के बीच दब गई.


दोनों केरल के रहने वाले हैं और उनके दो बच्चे हैं. उनका बेटा भारत में ही इंजीनियरिंग पढ़ रहा है. जबकि, बेटी छोटी है जो उनके साथ ही रहकर यूएई में एक स्कूल में पढ़ाई कर रही है. करीब एक दशक से वे उम अल कुवैन में रह रहे थे. बताया जा रहा है कि परिवार बीते एक दशक से वहां रह रहा है.


इस हादसे के बाद अजमान में भारतीय समुदाय सदमे में है. दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास में प्रेस, सूचना और संस्कृति सचिव नीरज अग्रवाल का कहना है कि उनकी ओर से जरूरी मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दूतावास अपनी तरफ से संवेदना प्रकट करता है.


यह भी पढ़ें: 


सनसनीखेज: IAS लव अग्रवाल के भाई की हत्या, संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव


राजस्थान: हवस का शिकार बना रेत दिया गला, परिजनों ने बताए तीन दरिंदों के नाम