Atiq Ahmad Family: उमेश पाल मर्डर केस के बाद एक बार फिर बाहुबली अतीक अहमद का नाम चर्चा में है. आरोप है कि अतीक ने ही विधायक हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या करवाई. इस मामले में पुलिस उसके और उसके करीबियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. अतीक अहमद की दहशत की कहानी काफी पुरानी है. इसके अलावा उसके परिवार को लेकर भी लोग उत्सुकता से जानना चाहते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि बाहुबली अतीक के परिवार में कौन-कौन है और उसके बेटों के खिलाफ क्या मुकदमे दर्ज हैं. 


बाहुबली अतीक अहमद एक बेहद गरीब परिवार से आता था. उसके पिताजी फिरोज अहमद प्रयागराज में तांगा चलाया करते थे. उस वक्त प्रयागराज का नाम इलाहाबाद हुआ करता था. अतीक अहमद को बचपन से ही अमीर बनने का बहुत शौक था. इसका परिणाम यह हुआ कि वह महज 17 साल की उम्र से ही रंगदारी लूट हत्या के मामले में नामजद हो गया. फिलहाल अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में कई महीनों से बंद है. उस पर हत्या, हत्या की कोशिश, किडनैपिंग जैसे सैकड़ों मामले दर्ज है.


अतीक अहमद के पांच बेटे 
कुख्यात अतीक अहमद ने साल 1996 में शाइस्ता परवीन से शादी रचाई. इसके बाद अतीक के पत्नी ने पांच बेटों को जन्म दिया जिनका नाम मोहम्मद असद,मोहम्मद अहजम,मोहम्मद उमर, मोहम्मद अली और मोहम्मद आबान है. इसके पांच में चार बेटों का भी गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड है. इनमें से दो बेटे मोहम्मद उमर और मोहम्मद अली अभी जेल में बंद हैं. जबकि, दो बेटों मोहम्मद अहजम और मोहम्मद आबान को उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया है. 


एक बेटे पर था दो लाख का इनाम
अतीक के बेटे मोहम्मद उमर पर रंगदारी का आरोप है. उस पर दो लाख रुपये का इनाम था. पिछले साल अगस्त में उसने सीबीआई के सामने सरेंडर कर दिया था. वहीं, मोहम्मद अली पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज है. हाल ही में उसे इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिली है. हालांकि, अली के खिलाफ एक और क्रिमिनल केस है, जिसके कारण वह जेल से बाहर नहीं आ सका.


इसी साल BSP में शामिल हुई पत्नी
बता दें कि साल की शुरुआत में ही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन बहुजन समाज पार्टी (BSP) में शामिल हुई है. उनके अलावा बेटे अहजम अहमद ने भी बसपा की सदस्यता ली है. चर्चा ये थी कि बसपा उन्हें प्रयागराज मेयर पद का प्रत्याशी बना सकती हैं लेकिन उमेश पाल की हत्या के बाद अब ये होता हुआ मुश्किल नजर आ रहा है.


ये भी पढ़ें: Bilaspur Murder Case: पत्नी की हत्या कर पानी की टंकी में डाले शव के टुकड़े, जाली नोटों की तलाश कर रही पुलिस को दिखा खौफनाक मंजर