Umesh Pal Murder: उमेश पाल की हत्या से पहले हुई थी फूलप्रूफ प्लानिंग, आरोपियों के बंगाल में छिपे होने की खबर- ताजा अपडेट
Umesh Pal: बेनामी संपत्तियों की मुखबिरी की वजह से बौखलाए अतीक अहमद ने उमेश पाल की हत्या करवाई है. उमेश पाल के मर्डर से पहले प्रयागराज के मुस्लिम हॉस्टल में इसको लेकर फूलप्रूफ प्लानिंग हुई.
Umesh Pal: उमेश पाल मर्डर केस को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसमें बताया गया है कि हत्या से पहले पूरी फूलप्रूफ प्लानिंग हुई थी. वहीं मर्डर करने वाले आरोपियों के बीच पहले से आपस मे कोई कम्यूनिकेशन नहीं था. यूपी के प्रयागराज के मुस्लिम हॉस्टल में सभी को जिम्मेदारी दी गई. मर्डर केस का मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद का बेहद करीबी था, जो फिलहाल फरार है. अभी तक सभी छह आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. बताया जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम हैदराबाद और बाकी तीन शूटर पश्चिम बंगाल भागकर छिपे हुए हैं.
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर इनाम
पुलिस कमिश्नर ने सभी शूटरों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. धूमनगंज पुलिस ने इनामी राशि बढ़ाने के लिए पुलिस कमिश्नर के माध्यम से शासन को प्रस्ताव भेजा है. शूटआउट कांड में फरार शूटरों व अन्य आरोपियों पर इनाम की राशि बढ़ाई जाएगी. शूटरों पर एक लाख से 5 लाख तक इनामी राशि बढ़ाई जा सकती है. आरोपियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ की टीमें यूपी समेत अन्य राज्यों में छापेमारी कर रही हैं.
उमेश पाल की हत्या की वजह
उमेश पाल की हत्या की वजह साफ हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, बेनामी संपत्तियों की मुखबिरी की वजह से बौखलाए गैंगस्टर अतीक अहमद ने उमेश पाल की हत्या करवाई है. उमेश पाल के मर्डर से पहले प्रयागराज के मुस्लिम हॉस्टल में इसको लेकर फूलप्रूफ प्लानिंग हुई. अतीक के सभी गुर्गों के हैदराबाद और पश्चिम बंगाल भागने की जानकारी मिली है.
आरोपियों के घर में चल सकता है बुलडोजर
सूत्रों के मुताबिक, गैंगस्टर अतीक अहमद के अन्य सहयोगियों गुड्डू मुस्लिम, नफीज, अरमान, सदाकत खान और गुलाम के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई की जा सकती है. बता दें प्रयागराज में अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उमेश पाल की हत्या कर दी थी. विधायक राजू पाल हत्याकांड के इकलौते चश्मदीद गवाह उमेश पाल जब एक मामले की सुनवाई से वापस लौट रहे थे, तभी उनकी हत्या कर दी गई थी.