Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड मामले में पहले गोली चलाने वाला विजय चौधरी या कहें तो उस्मान अब पुलिस के एनकाउंटर में ढेर हो चुका है. एनकाउंटर के बाद सवाल उठ रहा है कि विजय आखिर कैसे उस्मान बन गया. इसके पीछे की वजह का अब खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक जब विजय अतीक अहमद के गिरोह में शामिल हुआ तब अतीक के कहने पर उसने अपना धर्म परिवर्तन किया था. इसके बाद से लोग उसे उस्मान के नाम से जानने लगे. 


उस्मान एक बेहद ही खतरनाक शार्प शूटर था और उस पर पुलिस ने 2 लाख 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की थी. प्रयागराज हत्याकांड के बाद लगातार पुलिस उस्मान की तलाश कर रही थी. यूपी पुलिस न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि अन्य राज्यों में भी उसकी लगातार तलाश कर रही थी. बता दें कि उमेश का पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने यह दूसरा एनकाउंटर किया है. 


'धर्म परिवर्तन की जांच की जा रही है'
यूपी पुलिस के एडीजी (Law And Order UP Police) प्रशांत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने पहले ही कहा था कि किसी भी हमलावर को बख्शा नहीं जाएगा. विजय के धर्म परिवर्तन मामले में उन्होंने कहा कि कोई मुसलमान अपने टाइटल में चौधरी क्यों लगाएगा. उस्मान के धर्म परिवर्तन मामले की भी जांच की जा रही है. वह एक बेहद ही खतरनाक अपराधी था. पुलिस ने उस पर इनाम की भी घोषणा की थी हालांकि वह अब एनकाउंटर में ढेर हो चुका है.


उस्मान पर था 2.5 लाख का इनाम
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में विजय चौधरी यानी उस्मान ने ही सबसे पहली गोली चलाई थी.  इसके बाद अन्य बदमाशों ने गोलीबारी शुरू की और देशी बम से भी हमला किया था. प्रयागराज पुलिस ने धूमनगंज की इस वारदात के बाद अतीक अहमद के बेटे असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू और साबिर पर 2.50 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.


ये भी पढ़ें: Etawah: सुरक्षा गार्ड को बनाया बंदी और उड़ा ले गए 37 लाख का सामान, चोरों ने केंद्र के प्रोजेक्ट पर डाल दिया डाका