उत्तर प्रदेश पुलिस अब उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. अब तक पुलिस ने दो आरोपियों को एनकाउंटर में मौत के घाट उतार दिया है. दूसरा एनकाउंटर आरोपी विजय उर्फ उस्मान का किया गया है, जिसने विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल पर सबसे पहले गोली चलाने का काम किया था. अब लगातार हुए दूसरे एनकाउंटर के बाद पुलिस पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. जिसे लेकर अब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार की तरफ से जवाब दिया गया है.
जवाबी फायरिंग में हुआ घायल
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने उस्मान के एनकाउंटर में मारे जाने को लेकर कहा, "हम तो उस्मान को जिंदा पकड़ना चाह रहे थे, लेकिन ये लोग दिन दहाड़े लोगों को बम मार देते हैं. आज भी इसने फायरिंग की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में ये घायल हुआ. जिसके बाद हम इशे अस्पताल लेकर गए. जहां उसने दम तोड़ दिया. कुछ आरोपी फरार हैं, जो भी इस दौरान इन्हें शरण देगा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी."
विदेश भागने को लेकर पुलिस ने दिया जवाब
आरोपियों के विदेश भागने की खबरों पर यूपी पुलिस के एडीजी ने कहा कि कहीं भी चले जाएं, उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. उन्हें सजा दिलाई जाएगी. पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है. बहुत जल्द ही और लोग भी गिरफ्त में होंगे. उमेश पाल एक महत्वपूर्ण गवाह थे, इसी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया था.
कुल मिलाकर यूपी पुलिस की तरफ से दूसरे एनकाउंटर को लेकर सफाई दी गई है. जिसमें पुलिस ने ये बताने की कोशिश की है कि आरोपी को जिंदा पकड़ने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन उसने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसके बाद उसे गोली मारी गई.
बता दें कि अब उत्तर प्रदेश पुलिस बाकी बचे पांच आरोपियों की तलाश कर रही है. आरोपियों के लिए अलग-अलग राज्यों में छापेमारी की जा रही है. सभी आरोपियों पर पुलिस ने 2.5 लाख का इनाम भी रखा है.
ये भी पढ़ें - Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्याकांड में दूसरे आरोपी उस्मान का भी हुआ एनकाउंटर, अब इन पांच शूटर्स की है तलाश