दिल्ली: अक्षरधाम मंदिर के पास पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग, हुए फरार
दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास आज बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक बदमाशों के ऊपर पुलिस ने भी एक राउंड फायरिंग की.
नई दिल्ली: दिल्ली के अति संवेदनशील इलाके अक्षरधाम मंदिर के पास रविवार सुबह बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ से सनसनी फैल गई. दरअसल, पुलिस के पास सूचना थी की एक गैंग जो गाड़ी में बैठाकर सवारियों के साथ लूटपाट करता है, ये गैंग आज फिर यहां आएगा.
जिसके बाद पुलिस ने अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैप लगा दिया और जब ये गैंग अपनी सियाज गाड़ी में आवाज लगाकर सवारी बैठा रहा था तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की. इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
पुलिस ने भी बदमाशों पर गोली चलाई लेकिन बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस के मुताबिक बदमाशों के ऊपर पुलिस ने भी एक राउंड फायरिंग की लेकिन बदमाश भीड़ का फायदा उठाकर गीता कॉलोनी की तरफ भागने में कामयाब हो गए.
पुलिस के मुताबिक ये गैंग इस तरीके से पिछले कुछ दिनों में काफी लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है. फिलहाल पुलिस बदमाशो की तलाश कर रही है. दिल्ली के अति संवेदनशील इलाको में लूटपाट करने वाले गैंग का एक्टिव होना और सूचना होने के बाद भी बदमाशों का आसानी से फरार हो जाना पुलिस की तैयारियों पर सवाल खड़ा करता है.