अलीगढ़ : दो पक्षों में झड़प के बाद पुलिस मुस्तैद, ड्रोन उड़ाकर ऊपर से नजर
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दो पक्षों के बीच हुई झड़प के बाद से ही स्थिति सामान्य नहीं है. यहां पत्थरबाजी के साथ ही फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं. अब पुलिस स्थिति पर पूरी तरह से काबू करने के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल कर रही है. इसके साथ ही प्रभावित इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस खुफिया सूचनाएं भी इकट्ठा कर रही है.
संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
यहां दो पक्षों में पत्थरबाजी और फायरिंग की घटना के बाद आज पुलिस अधिकारियों ने संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. क्योंकि, झगड़े के बाद कुछ शरारती तत्व अपने घरों की छतों पर ईंट-पत्थर और हथियार इकटठा करके वबाल करते हैं. जिससे पुलिस को स्थिति संभालने में दिक्कत होती है. पुलिस ऐसे तत्वों की पहचान भी कर रही है.