इलाहाबाद : 'नशीली' कोल्ड ड्रिंक पिलाकर एमटेक की छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ : इलाहाबाद में एमटेक की छात्रा को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रेप का आरोप छात्रा के पड़ोसी दुकानदार पर लगा है. वह जनरल स्टोर चलाता है. पीड़ित छात्रा की शिकायत पर इलाहाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक एक कट्टरवादी संगठन से भी जुड़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें : ICJ ने जाधव की फांसी पर लगाई अंतरिम रोक, जानें- पाकिस्तान नहीं मानेगा तो क्या होगा?
शियाट्स एग्रीकल्चर डीम्ड युनिवर्सिटी से एमटेक की पढ़ाई कर रही है
पीड़ित छात्रा पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और इलाहाबाद की शियाट्स एग्रीकल्चर डीम्ड युनिवर्सिटी से एमटेक की पढ़ाई कर रही है. छात्रा, युनिवर्सिटी के नजदीक गंगोत्री नगर में किराए का कमरा लेकर रहती थी. आरोप है कि बुधवार की रात यह छात्रा कुछ सामान लेने बगल के जनरल स्टोर पर गई. यह जनरल स्टोर आशुतोष नाम का युवक चलाता था.
स्टोर में पहुंचते ही आशुतोष ने उसे धोखे से नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी
शिकायत के अनुसार छात्रा के स्टोर में पहुंचते ही युवक आशुतोष ने उसे धोखे से नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी. छात्रा बेसुध हो गई तो दुकानदार ने रात में कई बार उसके साथ मनमानी की. सुबह होश आने पर छात्रा अपने कमरे पर वापस आई. दिन में उसने युनिवर्सिटी जाकर वहां के अधिकारियों को इस बारे में बताया और शाम को पुलिस में जाकर शिकायत की.