लखनऊ : यूपी में बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं लेकिन तमाम सख्ती के बावजूद नकल भी धड़ल्ले से हो रही है. मथुरा और बलिया से अलग-अलग वीडियो फूटेज सामने आई है जो हैरान कर देने वाली है. कैमरे में कैद करतूतों को देखकर कोई भी सिर पकड़ लेगा.


सोमवार को पहली पारी में गणित की परीक्षा हुई. लेकिन, मथुरा के राधा गोपाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मानो नकल करने और करवाने की होड़ लगी थी. नकल माफिया स्कूल की दीवार और खिड़कियों के जरिए पर्चे परीक्षा हॉल में पहुंचाते कैमरे में कैद हुए हैं.


वहीं बलिया में भी नकल की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं. यहां भी 10वीं की गणित परीक्षा के दौरान नकल की तस्वीरें दिखी हैं. छात्र हो या फिर छात्राए दर्जनों की संख्या में एक साथ बैठकर कार्बन कॉपी से लिखते नजर आ रहे हैं.


देखें वीडियो : 



इन नकल माफियाओं के सामने प्रशासन भी नतमस्तक है. सैकड़ों की तादात में माफिया के लोग नकल कराने के लिए मौजूद हैं. स्कूल की दीवारें और खिड़कियां माफिया ने अपने सुविधानुसार तोड़ भी दी हैं. कुछ स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात हैं लेकिन, उसका कोई असर नहीं है.