प्रयागराज: यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन डॉ प्रभात कुमार को मोबाइल फोन पर धमकी देने व बदसलूकी किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. चेयरमैन को धमकी वेस्टर्न यूपी के अलीगढ़ में रहने वाले बीजेपी के एक नेता के फोन से दी गई है. प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है. शुरुआती छानबीन में पता चला है कि इसी नंबर से कुछ दिनों पहले बेसिक शिक्षा परिषद की सचिव रूबी सिंह को भी धमकी दी गई थी.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम अलीगढ़ के लिए रवाना भी कर दी गई है. पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन और बेसिक शिक्षा परिषद की सचिव को धमकी दिए जाने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है.
यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन और पूर्व आईएएस अफसर डॉ प्रभात कुमार शुक्रवार को जब प्रयागराज में अपने दफ्तर पर विभागीय बैठक कर रहे थे, तभी अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल पर कई फोन आए. बैठक में होने की वजह से वह फोन रिसीव नहीं कर सके थे. बाद में उसी नंबर से गाली गलौच और अमर्यादित शब्दों के साथ ही धमकी भरा मैसेज भी आया. बाद में फिर से काल आई.
मामले की शिकायत पुलिस से की गई तो पता चला कि जिस नंबर से काल और मैसेज आ रहे थे वह अलीगढ़ का है. अफसरों का कहना है कि इस मामले में जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बेसिक शिक्षा परिषद की सचिव रूबी सिंह का कहना है वह भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगी.
शिवसेना को समझना चाहिए अंहकार से सत्ता नहीं मिलती- स्वतंत्रदेव सिंह
महाराष्ट्रः राजनीतिक घटनाक्रम से ‘सदमे’ में आए प्रोफेसर, मांगी छुट्टी
जानिए- महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचाने वाले अजित पवार कौन हैं?