मैनपुरी: अपने किसी परिचित के आपराधिक मामले के बारे में पूछताछ करने पुलिस चौकी पहुंची एक लड़की के साथ कथित र्दुव्‍यवहार और छेड़छाड़ के प्रयास के मामले में आज मैनपुरी जिले की करहल गेट पुलिस चौकी के एक सिपाही को गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया है.


पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने आज बताया कि 25 मई को एक 16 साल की लड़की करहल गेट पुलिस चौकी में अपने किसी परिचित के आपराधिक मामले के बारे में जानकारी लेने गयी थी. जब वह पुलिस चौकी पहुंची तो सिपाही ईश्वरी प्रसाद एक चारपाई पर लेटे थे. जब लड़की ने सिपाही से अपने परिचित के मामले में जानकारी चाही तो सिपाही ने उसके साथ कथित र्दुव्‍यवहार और छेड़छाड़ की. इस मामले को किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया.


शनिवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस अधीक्षक राजेश ने मामला दर्ज करने के आदेश दिये. तब कोतवाली में सिपाही ईश्वरी प्रसाद के खिलाफ मामला दर्ज हुआ.


पुलिस महानिदेशक राहुल श्रीवास्तव के प्रवक्ता ने यहां लखनउ में एक बयान में बताया ‘‘ आरोपी सिपाही को पोस्को सहित कई अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया गया है तथा उसे पद से निलंबित भी कर दिया गया है. ’’