UP Crime: यूपी के मेरठ जिले में रविवार को जानी थाना अंतर्गत के पेपला गांव में प्रेमी युगल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेमिका ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मौके से पुलिस को एक तमंचा भी मिला है, पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी दी. मृतकों की पहचान शुभम (21) और साक्षी (19) के रूप में हुई. ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों में काफी समय से प्रेम संबंध था.
मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मेरठ जिला अस्पताल भेज दिया गया है. एसपी ने कहा कि प्रेमी का शव लड़की के घर से बरामद किया गया है. लड़की ने इलाज के दौरान मेरठ के सुभारती अस्पताल में दम तोड़ दिया. एसपी का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम संबंध का प्रतीत हो रहा है. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. वहीं, कुछ ग्रामीण ऑनर किलिंग की आशंका भी जता रहे हैं.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
एसएसपी ने बताया कि आरोपी को तलाशने के लिए पुलिस हैंड वॉश और जीएसआर टेस्ट भी करने जा रही है, ताकि पता चले कि गोली कैसे और किसने मारी है. युवती के पिता और छोटे भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. युवक के घरवालों से भी पूछताछ की जा रही है. फॉरेंसिक टेस्ट भी कराया जा रहा है. आसपास के लोगों से पता चला है कि युवक-युवती दोनों एक ही जाति के थे. युवती के घरवाले वारदात के बाद घर पहुंचे. उससे पहले दोनों घर पर अकेले थे.
वारदात के वक्त लड़की के घर पर मौजूद थे दोनों
जानकारी के अनुसार पड़ोसियों ने बताया कि शुभम और साक्षी स्कूल के दिनों से ही अच्छे दोस्त थे. दोनों का एक दूसरे के यहां आना-जाना लगा रहता था. दो साल से दोनों में काफी नजदीकियां भी हो गईं थीं. दोनों पार्टी में भी मिलते थे. आपस में बात भी करते थे. क्राइम सीन के अनुसार जिस वक्त वारदात हुई उस समय लड़की के घर पर लड़का-लड़की दोनों अकेले थे. बाद में युवती के परिजन घर पहुंचे. इसके बाद या तो प्रेमी युगल को मारा गया है या दोनों ने पहले ही एक दूसरे को गोली मार ली. युवती को परिजन पहले अस्पताल ले गए. उसके बाद पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़ें: पत्नी ने कहा आपके लिए दे सकती हूं जान... सुनकर साली के प्यार में पागल पति ने दुपट्टे से घोंटा गला, पेट पर चाकू से वार