Looteri Dulhan: जीआरपी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लुटेरी दुल्हन गिरोह की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये महिलाएं शादी के बाद ट्रेन में राजस्थान से आए एक दूल्हे को नशीला पदार्थ खिलाकर फरार हो गईं. जिसके बाद जीआरपी (GRP) पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद रविवार (12 फरवरी) को टिकट खिड़की से उसे गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार छह फरवरी को अजमेर निवासी अंकित माहेश्वरी की शादी गोरखपुर के सहजनवा निवासी गुड़िया से हुई थी.
पीड़ित परिवार ने इस शादी के बदले दुल्हन और उसकी महिला साथी को 80 हजार रुपये नकद और कुछ ऑनलाइन पैसे दिए थे. शादी के बाद सभी चंदौली के दीनदयाल नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में रुके थे. दूल्हे अंकित ने बताया कि वह अपनी पत्नी गुड़िया के साथ मरुधर एक्सप्रेस की जनरल बोगी में बैठकर वाराणसी से अजमेर के लिए निकला था. इसी दौरान गुड़िया का एक परिचित छोटू भी उनके साथ ट्रेन में सवार हुआ. ट्रेन जब कानपुर पहुंची तो छोटू ने नमकीन और चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर अंकित व परिवार को बेहोश कर दिया.
जीआरपी ने महिला को किया गिरफ्तार
इसके बाद छोटू और गुड़िया ट्रेन से उतरकर भाग गए. होश में आने के बाद अंकित ने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन (Varanasi Cantt Railway Station )स्थित जीआरपी पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद जीआरपी पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की. रविवार (12 फरवरी) को जीआरपी पुलिस ने दुल्हन गुड़िया और उसके साथ महिला को गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी प्रभारी ने बताया कि इनके पास से 5-6 हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं. इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : School Student Drug Influence : स्कूली बच्चों में ड्रग के खतरे से जूझ रहा केरल, इस्तेमाल हो रही हैं लड़कियां