UP Crime: एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने मारी थी गोली, इनामी अपराधी ने अस्पताल में तोड़ा दम
Police Encounter: पुलिस भाटी को हथियार की बरामदगी के लिए एक राजमार्ग की ओर ले गई थी तभी उसने एक हेड कांस्टेबल की पिस्तौल छीन ली और गोलीबारी शुरू कर दी.

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस की एक इनाम बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें अपराधी को गोली लग गई थी. अब जानकारी सामने आई है कि पुलिस की गोली लगने से घायल हुए एक लाख रुपये के इनामी अपराधी की हापुड़ के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतक अपराधी की पहचान मनोज भाटी के रूप में हुई है. उस पर एक लाख रुपये का इनाम था. वह दादरी का रहने वाला था और उसके खिलाफ 35 से अधिक मामले दर्ज थे.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि मृत अपराधी रणवीर भाटी गैंग का सदस्य था और उसका शूटर रह चुका है. उन्होंने बताया, 'वह (मनोज भाटी) 16 अगस्त 2022 को हापुड़ अदालत के बाहर गोलीबारी से संबंधित एक मामले में वांछित था, जिसमें सुनवाई के लिए हरियाणा से आए लाखन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.”
वर्मा ने बताया, “ उसके खिलाफ हत्या, जबरन वसूली और अन्य अपराधों में मामले दर्ज थे. पुलिस ने उसे तथा उसके साथी अंकित को शनिवार को हरियाणा से गिरफ्तार किया था.' वर्मा ने बताया कि पुलिस भाटी को हथियार की बरामदगी के लिए एक राजमार्ग की ओर ले गई थी तभी उसने एक हेड कांस्टेबल की पिस्तौल छीन ली और गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस और आरोपी के बीच कई राउंड गोलियां चलीं. पुलिस का दावा है कि आत्मरक्षा में चलाई गई गोली में अपराधी घायल हो गया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया, “गोलीबारी में सोमबीर नामक एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गई गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.”
ये भी पढ़ें - Maharashtra News: महिला से रेप और जबरन गर्भपात मामले में दो आरोपी बरी, कोर्ट ने बताई ये वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

