(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Crime: होली के मौके पर गुलाल लगाने को लेकर युवक की पीट-पीटकर की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
UP Crime: कुल छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है, इनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बीच, गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.
उत्तर प्रदेश के महारजगंज में होली के मौके पर एक युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. बताया गया कि गुलाल लगाने को लेकर हुए विवाद में 27 वर्षीय एक युवक की कुछ लोगों ने हत्या कर दी. घटना श्यामदेवड़ा थाना क्षेत्र के मोहमदा टोला में बुधवार दोपहर हुई. 27 वर्षीय दीपक डांस कर रहा था. इसी दौरान उसने एक युवक पर रंग लगा दिया. इस पर उनके बीच तीखी बहस हो गई. मौके पर जुटे लोगों ने दीपक की पिटाई कर दी. कुछ बुजुर्गों के बीच-बचाव के बाद मामला सुलझ गया. लेकिन जब दीपक घर लौट रहा था, तो आरोपी ने रास्ते में उसे रोका और फिर से पीटा.
दो लोगों को किया गया गिरफ्तार
इसके बाद दीपक किसी तरह घर पहुंचा और सो गया. जब वह कई घंटे तक नहीं उठा तो परिजन चिंतित हुए और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है, इनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बीच, गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.
देवरिया में भी एक महिला की मौत
उत्तर प्रदेश के देवरिया से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां देवरिया जिले में कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम रघवापुर में होली के मौके पर दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि ग्राम रघवापुर में होली पर शराब पीने को लेकर दोपहर में दो पक्षों में विवाद हो गया. इसी दौरान पूर्व प्रधान नेबु लाल की पत्नी बासमती को बीच बचाव के दौरान चोट लग गई.
पुलिस ने बताया कि बासमती को घायलावस्था में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मारपीट में नेबुलाल (60), जितेंद्र (55) और सावित्री (45) घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.