लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी मां की ही हत्या कर दी. वह भी जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद उसने यह जघन्य वारदात की.
निर्भया कांड : अपनी दलीलों पर विचार करने की परिस्थितियां बताएं दोषी : SC
जमीनी विवाद में एक बेटे ने अपनी ही मां की गला दबाकर हत्या कर दी
जमीनी विवाद में एक बेटे ने अपनी ही मां की गला दबाकर हत्या कर दी. चिरकुआ गांव में रामप्यारी देवी के नाम तीन बीघे पारिवारिक जमीन थी. जिसको लेकर उनके लड़के नारद से बीते दो महीने से विवाद चल रहा था. आए दिन जमीन को लेकर बेटा मां से झगड़ा करता था.
ट्रेनों के महिला कोच में पुरुषों की घुसपैठ, 13 हजार से ज्यादा पकड़े गए
घर के लोग सो गए तो नारद ने अपनी मां का गला दबाकर हत्या कर दी
पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात को भी रात में बेटे ने लड़ाई की और देर रात करीब तीन बजे बाद जब घर के लोग सो गए तो नारद ने अपनी मां का गला दबाकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद वह घर से फरार हो गया.
राजधानी एक्सप्रेस में छेड़खानी कर रहा था नशे में धुत BSF जवान, मदद मांगती रही महिला
इस घटना के बाद गांव को लोग बहुत चकित हैं
सुबह होते ही जब यह खबर गांव में फैली तो हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद गांव को लोग बहुत चकित हैं. जमीन के लालच में कोई इस हद तक पहुंच जाएगा इसका अंदाजा ही किसी को नहीं था.
'चप्पल' से उतारा आशिकी का भूत, मनचलों को भरे बाजार में सिखाया सबक !