लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इस बीच पुलिस ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. यूपी के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद के निर्देश पर पुलिस ने आचार संहिता को लेकर अभियान चलाया. जिसमें 14 देशों की 87 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद हुई. इसके साथ ही अलग-अलग जगहों पर छापेमारी के दौरान लाखों की भारतीय करेंसी बरामद हो रही है.


विदेशी दुल्हन का दर्द, 'जुल्म' की कहानी जान आप भी रह जाएंगे हैरान 


आदर्श आचार संहिता को लेकर पूरे प्रदेश में अभियान चलाया गया


पुलिस महानिदेशक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, आदर्श आचार संहिता को लेकर पूरे प्रदेश में अभियान चलाया गया. इसके तहत 14 देशों की 87 लाख 31 हजार 767 रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की गई. विदेशी मुद्रा का कुछ हिस्सा आजमगढ़ से भी बरामद किया गया है. कार्यालय के मुताबिक, जांच के दौरान 24 हजार 479 लीटर अवैध शराब और 4 करोड़ 7 लाख 76 हजार 469 रुपये बरामद किए गए.


महिला पुलिस का 'सिंघम अवतार', दीवार फांद कर पकड़ी बंद कमरे की 'रंगरलियां' 


1341 अवैध असलहे और 1881 कारतूस भी बरामद किए गए


जांच के दौरान 3.5 किलोग्राम सोना और 36 किलोग्राम चांदी बरामद की गई. पुलिस की जांच के दौरान 1341 अवैध असलहे और 1881 कारतूस भी बरामद किए गए. चुनाव से ठीक पहले इलाहाबाद में फिर अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी गई है. यूपी एसटीएफ और इलाहाबाद पुलिस ने शहर के करेली इलाके से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 11 तैयार और दो अधबने तमंचे बरामद किये हैं.


लाज बचाने को हथियारबंद गुंडों से भिड़ी 'मर्दानी', बेहोश होने तक लड़ती रही


गाजियाबाद के मुरादनगर में पुलिस ने 1 करोड़ 90 लाख बरामद किये


इस बीच सूचना है कि गाजियाबाद के मुरादनगर में पुलिस ने 1 करोड़ 90 लाख बरामद किये. सारे रुपए नयी करेंसी में बरामद किए गए हैं. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार सीएमएस सेक्युरिटी एजेंसी की गाड़ी यह पैसा ले जाया जा रहा था. पैसा ले जा रहे लोगों के पास उसका पूरी हिसाब नहीं था. पुलिस ने इनकम टैक्स को इस मामले की जानकारी दे दी है.