यूपी : 'चिप' वाले 5 पेट्रोल पम्पों पर गिरी गाज, तेल चोरी में डीलरशिप निरस्त
![यूपी : 'चिप' वाले 5 पेट्रोल पम्पों पर गिरी गाज, तेल चोरी में डीलरशिप निरस्त Up Dealership Of 5 Petrol Pumps Canceled By Oil Companies यूपी : 'चिप' वाले 5 पेट्रोल पम्पों पर गिरी गाज, तेल चोरी में डीलरशिप निरस्त](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/01093213/petrol-pump-1.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में डिस्पेंसर यूनिट में 'चिप' लगाकर रिमोट के जरिए तेल चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. तेल कंपनियों ने पहला बड़ा कदम उठाते हुए पांच पेट्रोल पंपों की डीलरशिप निरस्त कर दी है. इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी.
यह भी पढ़ें : होटल में पड़ा छापा तो मिले 25 'जाली' पासपोर्ट, दो लोग हुए गिरफ्तार
कंपनियों ने इन पेट्रोल पंपों को अपने कब्जे में ले लिया है
भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने चार पंपों को तो इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने एक पंप की डीलरशिप निरस्त कर दी है. कंपनियों ने इन पेट्रोल पंपों को अपने कब्जे में ले लिया है. जिन पंपों को कंपनियों ने अपने कब्जे में लिया है, उनमें दो राजधानी लखनऊ के तो बाराबंकी, बहराइच और कन्नौज का एक-एक पंप शामिल है.
यह भी पढ़ें : यूपी : खेत 'मापने' गई सरकारी टीम पर हमला, महिला सहित 3 गिरफ्तार
छह पंपों का डीलरशिप एग्रीमेंट निरस्त किया गया है
वहीं राजधानी के छह पंपों का डीलरशिप एग्रीमेंट निरस्त किया गया है. मामला कोर्ट में होने की वजह से कंपनियों ने इन्हें कब्जे में नहीं लिया है. बीपीसीएल कंपनी के चीफ मैनेजर (पब्लिक रिलेशन) सुन्दरराजन ने बताया कि एसटीएफ ने लखनऊ के सात पंपों पर एक साथ छापेमारी कर डिस्पेंसर मशीन में रिमोट डिवाइस लगाकर गड़बड़ी करने के खेल को पकड़ा था. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)