इंडोनेशिया से लखनऊ आई थी 15 करोड़ की सिगरेट, नोएडा में पकड़ा गया बड़ा जखीरा
लखनऊ : यूपी में चुनाव के दौरान भारी मात्रा में नकदी और शराब की खेप बरामद की गई है. लेकिन, ताजा घटनाक्रम में राजस्व खुफिया निदेशालय(डीआईआई) ने सिगरेट का बड़ा जखीरा पकड़ा है. इंडोनेशिया से लखनऊ लाई गई सिगरेट को डीआरआई ने तब पकड़ा जब एक ट्रक में भर कर उन्हें नोएडा लाया जा रहा था.
यह भी पढ़ें : 'गजल' को इंसाफ दिलाने के लिए मां-बाप की मुहिम, लोगों का मिला समर्थन
बाजार में सिगरेट की कीमत करीब 15 करोड़ रुपए है
बताया जा रहा है कि बाजार में सिगरेट की कीमत करीब 15 करोड़ रुपए है. इंडोनेशिया की सिगरेट ब्रांड 'गुडंग गरम' अलग-अलग फ्लेवर में बाजार में उपलब्ध में इसमें लौंग आदि फ्लेवर की सिगरेट की मांग ज्यादा रहती है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें : 'हैवान डॉक्टर' : कोख में ही मार देता था 'बेटियां', डिग्री थी होम्योपैथ की, करता था ऑपरेशन
इतनी ज्यादा मात्रा में यह सिगरेट लखनऊ कैसे पहुंची ?
डीआरआई के मुताबिक अब यह पता लगाने की कोशिश में है कि इतनी ज्यादा मात्रा में यह सिगरेट लखनऊ कैसे पहुंची. इसके साथ ही इस तस्करी में किन-किन लोगों का हाथ है यह भी पता लगाया जा रहा है. इस मामले में कई लोगों से पूछताछ हो रही है. बताया जा रहा है कि नेपाल से पूरे मामले का लिंक जुड़ रहा है.