बांदा: यूपी में महिलाओं पर जुल्म थमने का नाम नहीं ले रहा है, महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. ताजा मामला बांदा जिले के जसपुरा थाने के रामपुर गांव का है, जहां घर में घुसकर रेप की कोशिश का विरोध करने पर एक महिला को लाठियों से पीटकर अधमरा कर दिया गया.
पुलिस ने मुकदमा भी नहीं दर्ज किया. घटना सोमवार शाम की है. पुलिस थाने में कोई सुनवाई न होने पर पीड़ित परिवार के आधा दर्जन सदस्य मंगलवार को जिले के कई आला अधिकारियों और मीडियाकर्मियों को अपनी शिकायत देकर न्याय की फरियाद कर रहे है.
पीड़ित परिवार के मुखिया जमालुद्दीन ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके पड़ोस का एक व्यक्ति उसके घर में घुसकर 35 साल की महिला से रेप करने की कोशिश की और विरोध करने पर महिला को लाठी से पीट कर अधमरा कर दिया. जब इसकी शिकायत आरोपी के घर देने गए, तो उसके परिवार के करीब आधा दर्जन लोगों ने घर पर दोबारा चढ़ाई कर दी.
दिल्ली के शालीमार बाग में बुजुर्ग महिला की हत्या, परिवार नहीं रहता था साथ
उसने बताया, "जसपुरा पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही और आपसी समझौते का दबाव बना रही है."
यूपी: मेरठ में बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को मारी गोली, वारदात CCTV में कैद
इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया, "घटना संज्ञान में आई है, मामले की जांच कराई जा रही है. हालांकि प्रथम दृष्टया मामला मारपीट करने का सामने आया है."