यूपी चुनाव : सौ करोड़ से ज्यादा नकदी जब्त, करोड़ों की शराब भी पकड़ी गई
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत लागू आचार संहिता के मद्देनजर चलाए गए विशेष अभियान में करोड़ों रुपए बरामद किए गए हैं. फ्लाइंग स्क्वैड, पुलिस टीम एवं आयकर विभाग द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान में अब तक कुल 1 सौ 09 करोड़ 79 लाख रुपये जब्त किए जा चुके हैं.
वॉल राइटिंग, पोस्टर, बैनर बनवाने के मामले में भी पैसा लगा
इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि आचार संहिता अनुपालन के तहत अब तक 828 मामलों में एफआईआर दर्ज कराई गई है. ये कार्रवाई सरकारी एवं निजी संपत्ति से 23 लाख 11 हजार 214 रुपयों से वॉल राइटिंग, पोस्टर, बैनर को बनवाने के मामलों में की गई है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली: नजफगढ में सिर्फ सात सेकेंड में युवक की हत्या, सीसीटीवी में कैद वारदात
यह भी पढ़ें : साइको किलर संग 'सेल्फी' लेकर फंसे पुलिस वाले, मुस्कुराते हुए खींची थी तस्वीर
अवैध रूप से लाल व नीली बत्ती, झंडे एवं लाउडस्पीकर पर कार्रवाई
उन्होंने बताया कि वाहन पर अवैध रूप से लाल व नीली बत्ती, झंडे एवं लाउडस्पीकर लगाने के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत 38 हजार 386 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए 16 सौ 93 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई. इसी प्रकार बिना अनुमति के भाषण, रैली, पार्टी कार्यालय खोलने एवं मतदाताओं को प्रलोभन देने के 704 मामले दर्ज हुए हैं.
अब तक 487 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई
इनमें कार्रवाई करते हुए अब तक 487 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई. वेंकटेश ने बताया कि प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान कराने और कानून व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए रखने के तहत अवैध मदिरा के आवागमन के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : यूपी : अखिलेश के मंत्री पर 'गैंगरेप' का आरोप, कैमरे पर आकर पीड़िता ने सुनाया दर्द
यह भी पढ़ें : 'वेब वर्क' खुलासा : नवाजुद्दीन को कंपनी ने दिया था 1 करोड़, निवेशकों को 'झटका'
18 लाख 72 हजार बल्क लीटर देशी-विदेशी शराब एवं बियर जब्त
इस अभियान में छापा मार कर अब तक 52 करोड़ 50 लाख रुपए मूल्य की लगभग 18 लाख 72 हजार बल्क लीटर देशी-विदेशी शराब एवं बियर जब्त की गई है. आबकारी विभाग द्वारा आज 25 हजार 844 देशी ,15 सौ 64 विदेशी बल्क लीटर शराब एवं 64 लीटर बियर तथा पुलिस विभाग द्वारा 2 हजार 957 बल्क लीटर देसी जब्त की गई है.
अब तक कुल 8 लाख 64 हजार लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अब तक कुल 8 लाख 64 हजार लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए. जिसमें 723 हथियार जब्त करते हुए 942 लाइसेंस निरस्त किए गए. 192 असलहों के कारखानों को सीज किया गया है. अभी यह कार्रवाई जारी है और आंकड़े बढ़ सकते हैं.