अलीगढ (यूपी): यूपी के अलीगढ़ में से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां पर पुलिस स्टेशन में गैंगरेप की पीड़िता को तीन दिन तक केस दर्ज कराने के लिए चक्कर लगाना पड़ा लेकिन किसी ने उसकी एक ने ना सुनी. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस के आला अधिकारियों के सामने बलात्कारी का दांत काटने से अलग हुआ कान दिखाया तब जाकर तीन बाद पुलिस ने केस दर्ज किया.
यह घटना गोंडा थानाक्षेत्र के एक गांव की है.
महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि वह सोमवार की रात अपने बच्चों के साथ सो रही थी कि अचानक पडोस के चार लोग आये और उसके साथ गैंगरेप किया.
महिला ने बताया कि उसका पति मकान के बाहर सो रहा था. चीख सुनकर वह मदद के लिए दौडा लेकिन आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी. महिला ने बताया कि उसने एक गैंगरेप का कान अपने दांत से काट दिया था.
महिला ने बताया कि वह और उसके पति तीन दिन तक शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर लगाते रहे लेकिन किसी ने नहीं सुनी.
महिला ने यह आरोप भी लगाया कि आरोपी उसे धमका रहे थे.
हालांकि, गुरूवार को महिला कटा हुआ कान लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय से मिली, जिन्होंने तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. पाण्डेय ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.