यूपी : मनचले को पीटते हुए एसएसपी ऑफिस के अंदर ले गई छात्रा, दर्ज कराई FIR
![यूपी : मनचले को पीटते हुए एसएसपी ऑफिस के अंदर ले गई छात्रा, दर्ज कराई FIR Up Girl Beats Molester In Front Of Ssp Office यूपी : मनचले को पीटते हुए एसएसपी ऑफिस के अंदर ले गई छात्रा, दर्ज कराई FIR](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/10093323/MORADABAD-MAJNU-.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में छेड़ छाड़ से परेशान एक छात्रा ने एसएसपी आफिस के बाहर एक युवक को पीटना शुरू कर दिया. पीटते हुए वह उसे एसएसपी आफिस के अन्दर ले गयी. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उस से पूछताछ करना शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें : खून से लिखा खत : लड़की ने फांसी लगाने से पहले लिखा 'आकाश आई लव यू सो मच'
शामत आ गई जब छात्रा ने उसे बीच सड़क पीटना शुरू कर दिया
फोन पर छात्रा को परेशान करने वाले मजनू कि आज उस समय शामत आ गई जब छात्रा ने उसे बीच सड़क पीटना शुरू कर दिया. हिन्दू कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही एक छात्रा को एक युवक पिछले 6 महीने से परेशान करता आ रहा था. वह फोन पर छात्रा को अश्लील बातें करता था. जिससे छात्रा परेशान थी.
यह भी पढ़ें : नोटबंदी का 'छेड़खानी' कनेक्शन : केस से नाम हटाने को दरोगा ने मांगी रिश्वत, रंगे हांथों गिरफ्तार
उसने हरिओम नाम के आरोपी युवक को बहाने से कलेक्ट्रेट में बुला लिया
आज उसने हरिओम नाम के आरोपी युवक को बहाने से कलेक्ट्रेट में बुला लिया. फिर एसएसपी कार्यालय के बाहर उसकी पिटाई शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है. लेकिन, उसके बाद भी युवती ने पुलिस के सामने ही उसके गाल पर थप्पड़ लगाए. आरोपी जनपद बलिया का रहने वाला बताया जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)