लखनऊ : उत्तर प्रदेश के जौनपुर के मीरगंज थाना क्षेत्र के अगहुआ बाजार में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. मामूली विवाद में पति ने पत्नी की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी. इसके बाद वह फरार हो गया. पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है. भदोही के धीरपुर वैदा गांव की 28 वर्षीय गूंजा की शादी 2008 में मीरगंज थाना क्षेत्र के अगहुआ बाजार निवासी कमलेश जायसवाल से हुई थी.
यह भी पढ़ें : नोएडा हत्याकांड खुलासा : 'नाकाबलियत' को दे दिया लड़की के 'बेवफाई' का नाम, खुन्नस में किया खून
शुक्रवार रात परिजनों ने खाना खाया और छत पर सोने चले गए
पुलिस सूत्रों का कहना है कि शादी के बाद से ही दोनों में विवाद रहता था. शुक्रवार रात परिजनों ने खाना खाया और छत पर सोने चले गए. वहीं देर रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर सोते समय किसी बात को लेकर कमलेश और गूंजा की लड़ाई हो गई. विवाद के दौरान गुस्साए कमलेश ने छत पर रखी ईंट से गूंजा पर कई वार किए. बच्चों का शोर सुनकर मौके पर परिजन और ग्रामीण पहुंचे, लेकिन तब तक कमलेश वहां से भाग गया.
यह भी पढ़ें : दहशत में यूपी : आंखों के सामने ही पति को गोलियों से भूना, शव लेकर धरने पर बैठी पत्नी
पिता विजय अपने बेटे को मानसिक बीमार बता रहा है
लोगों की सूचना पर पुलिस के अधिकारी सीओ मछलीशहर जया शांडिल्य, एसओ मीरगंज योगेंद्र सिंह व तहसीलदार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति कमलेश की तलाश शुरू कर दी है. वहीं आरोपी का पिता विजय अपने बेटे को मानसिक बीमार बता रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.