रामपुर: यूपी के रामपुर में डकैती का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इसे लेकर पूरे शहर में हंगामा मचा हुआ है. दरअसल दो औरतों ने नायाब तरीके से डकैती के वारदात को अंजाम दिया. इसके तहत इन महिलाओं ने ज्वेलरी की दुकान में सांप छोड़ दिया. सांप के डर की वजह से जब दुकनदार ने दुकान छोड़ अपनी जान बचाना मुनासिब समझा तो इस मौके का फायदा उठाकर लाखों के सोने के जेवरात लेकर ये फरार हो गईं.
ये वारदात 25 अगस्त को अंजाम दी गई. ये घटना रामपुर के मेस्टन गंज इलाके की है जिसकी शिकायत परितोष चंडीवाला ने की. परितोष का कहना है कि पहले तो उसने सांप को भगाने की कोशिश की लेकिन हर तरह की कोशिश बेकार होता देख उसने अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित जगह पर जाना ही ठीक समझा. इसी दौरान दोनों महिलाएं दुकान में घुसीं और करीब 13 तौला सोने के जेवर चुरा ले गईं जिसकी कीमत लाखों में है.
पुलिस ने इस मामले में दो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके साथ ही पुलिस ने चंडीवाला से मौका-ए-वारदात की सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराने का आदेश दिया है.