ललितपुरः ललितपुर जिले के जाखलौन इलाके में पत्नी को कथित रूप से खर्च के लिए सौ रुपये न दे पाने से निराश एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. सूत्रों के मुताबिक मृतक का इस बात को लेकर अपनी पत्नी से विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने ट्रेन के सामने अपनी जान दे दी.


शादी समारोह के लिए गया था ससुराल 


पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि जाखलौन थाना क्षेत्र के जीरोन-ललितपुर रेल मार्ग में बमहौरी गांव के गेट संख्या-1031 के पास शनिवार को रेल पटरी पर ट्रेन से कटा एक युवक का शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान नाराहट क्षेत्र के गुरयाना गांव निवासी जयहिंद सिंह (30) के रूप में हुई है.


जयहिंद के पिता बलबोदे के हवाले से उन्होंने बताया कि उनका बेटा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बमहौरी कला गांव स्थित अपने ससुराल में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गया था. शुक्रवार की शाम उसकी पत्नी ने खर्च के लिए उससे सौ रुपये मांगे थे, जो वह नहीं दे पाया.


रिश्तेदारों के सामने हुआ पत्नी से विवाद


सूत्रों ने बताया कि इसी बात को लेकर कई रिश्तेदारों के सामने पति-पत्नी का विवाद हुआ और जयहिंद रात में ही ससुराल से निकल आया. सुबह उसका शव रेल पटरी पर मिला. माना जा रहा है कि रिश्तेदारों के सामने सौ रुपये न दे पाने की आत्मग्लानि की वजह से उसने आत्महत्या कर ली है.


पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.


ये भी पढ़ें


21 दिन बाद पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत पर लगा ब्रेक, जानिए- आज क्या है आपके शहर में दाम?


बच्चों से जुड़ी ऑनलाइन अश्लील सामग्री के मामले में केरल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी कर 47 को किया अरेस्ट