लखनऊ : बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक स्थानीय बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई है. कथित तौर पर अपने बेटे की हत्या के मामले को वापस लेने से इनकार करने के बाद बीजेपी नेता को गोली मारी गई थी. इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.


बिहार : एक बीजेपी नेता की हत्या के बाद अब पार्टी के MLA पर जानलेवा हमला


अपने बेटे की हत्या के मामले में वह प्रत्यक्षदर्शी थे

दरअसल, अपने बेटे की हत्या के मामले में वह प्रत्यक्षदर्शी थे. मामला वापस लेने से इनकार करने के बाद शोभाराम आर्या को जिले के नागला खेपाड गांव में 26 जनवरी को गोली मार दी गई थी. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


बिहार : बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, पुलिया के समीप मिला शव

तनाव घटाने के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं


इसबीच, उनकी मौत के बाद गांव में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है और तनाव घटाने के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि आर्या पर मामला वापस लेने के लिए कथित तौर पर दबाव था. उनके बेटे की 2014 में हत्या हो गई थी.


गुब्बारे के साथ उड़ता हुआ पहुंचा 'पाकिस्तानी नोट', गांव में फैली सनसनी