लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को मार गिराया. कुख्यात शूटर गिरधारी पर कई मामले दर्ज थे. लखनऊ के पॉश एरिया विभूतिखंड में हुई पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या के मामले में भी वह वांछित था. बताया जा रहा है कि निशानदेही के लिए उसे बाहर ले जाया गया था वहीं पर भागने की कोशिश के दौरान मुठभेड़ हो गई.


पुलिस का कहना है कि गिरधारी को हत्या में प्रयुक्त हथियार की निशानदेही के लिए खरगापुर में ले जाया गया था. इसी दौरान उसने एक पुलिसकर्मी का हथियार छीना और वहां से भागने का प्रय़ास करने लगा. क्रॉस फायरिंग के दौरान वह मार गिराया गया. गौरतलब है कि इसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था और इसके बाद यूपी पुलिस को सौंपा गया था.


दिल्ली पुलिस की एसटीएफ ने रोहिणी इलाके से शूटर गिरधारी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद लखनऊ पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया था. पुलिस उसे सहारा अस्पताल के पास स्थित खरगापुर लेकर आई थी. बताया जा रहा है कि विभूतिखंड हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार की तलाश के लिए उसे ले जाया गया था.


गाड़ी से उतरने के दौरान उसने एक इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया. साथ ही उनकी पिस्टल लेकर भागने की कोशिश की. साथ खड़े एसआई ने उसका पीछा किया लेकिन वह गोली चलाने लगा. फिर इसकी सूचना कंट्रोल रूम को मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची. उसे चारों तरफ से घेर लिया गया.


वह गोली चलाता रहा और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया. पुलिस की टीम उसे लेकर अस्पताल पहुंची जहां उसे मृत घोषित किया गया. गौरतलब है कि गिरधारी काफी कुख्यात रहा है. उसने मुन्ना बजरंगी के करीबी नितेश सिंह की भी हत्या की थी.


यह भी पढ़ें: 


भींड में डकैती का 'म्यूजियम', फिरौती वाली चिट्ठी से लेकर फूलन देवी की बंदूक तक


रिंकू शर्मा हत्याकांड: क्राइम ब्रांच को सौंपा गया केस, जल्द मामले की छानबीन करने का आदेश