लखनऊ. सोना-चांदी और कीमती सामानों की तरह ही अब महंगे प्याज पर अब चोरों की नजर पड़ गई है. शहर की गलियों में एक सौ बीस रुपये किलो तक बिकने वाला प्याज तालों में बंद होने के बावजूद चोरी होने लगा है. राजधानी की एक मंडी में कुछ ऐसी ही चौंकाने वाली घटना देखने को मिली.
आलमबाग की मवैया सब्जी मंडी में वीरेंद्र कुमार साहू नाम का दुकानदार सब्जी बेचता है. उसने पुलिस को बताया कि रविवार रात 11 बजे वह दुकान बंद करके घर चला गया था. दुकान में प्याज, लहसुन और अन्य सब्जियों का स्टॉक था. सोमवार सुबह 6:15 मिनट पर उसने दुकान खोली तो सारा सामान अस्त-व्यस्त देखा. सामान का मिलान करने पर तीन बोरी प्याज, दो बोरी लहसुन और एक हजार रुपये के सिक्के गायब मिले.
पीड़ित के मुताबिक, बोरियों में करीब 160 किलो प्याज और 70 किलो लहसुन था. इनकी कीमत करीब 28,600 रुपये है. पीड़ित दुकानदार ने घटना के संबंध में आलमबाग पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है. प्याज में लगे महंगाई के तड़के के बाद लखनऊ में ये संभवतः पहला प्याज चोरी का मामला पेश हुआ है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
प्याज खरीदना जेब पर पड़ रहा भारी, बेंगलुरु में एक किलो की कीमत 200 रुपये तक