लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, पति बनता था भाई, करता था कन्यादान, और फिर...
मुरादाबाद पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस लड़की के पति को भी गिरफ्तार किया है जो दुनिया की नज़रों में इसका भाई बन कर रहता था.
मुरादाबाद: पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस लड़की के पति को भी गिरफ्तार किया है जो दुनिया की नज़रों में इसका भाई बन कर रहता था. पता चला है कि ये लोग अभी तक कई लोगों को चूना लगा चुके हैं.
पुलिस ने बताया कि दिल्ली का एक गैंग इसके पीछे है. ये गैंग अधिक उम्र के आदमियों को तलाश करता है जिनकी शादी ना हुई हो. इसके बाद उस आदमी को बताया जाता है कि उसकी शादी तो करा दी जाएगी लेकिन लड़की गरीब परिवार की है. इसके बाद उस आदमी से गहने, कैश आदि लिया जाता है और शादी का भी पूरा खर्चा उसी से कराया जाता है. शादी के बाद दुल्हन ससुराल पहुंचती है और अगले दिन विदा के बहाने या फिर परिवार की किसी की तबियत खराब का बहाना कर उसे वापस बुलाया जाता है. ऐसे में दुल्हन गहने आदि समेट कर रफूचक्कर हो जाती है. दूल्हा जब जानकारी खंगालता है तो पता चलता है कि वो ठगी का शिकार बन चुका है. ऐसे लोग आम तौर पर पुलिस के पास जाने से भी बचते हैं.
पुलिस ने बताया कि देहरादून की रहने वाली प्रीति दिल्ली जाकर रहने लगी थी जहां उसकी मुलाकात गैंग की सरगना 'मौसी' से हुई. महिला ने प्रीती की शादी रामपुर में कराई जहां से चोरी करने में प्रीति सफल रही. इसके बाद तो उसका हौंसला बढ़ गया. उसने रोहित के साथ शादी कर ली जो उसके अपराधों में उसका हमकदम बन गया. इसने अपने पति के साथ मिल कर कई वारदातों को अंजाम दिया.
प्रीति का पति रोहित कन्यादान भी करता था और बड़े भाई की भूमिका बेहद संजीदगी के साथ निभाता था. शादी की अगली सुबह रोहित, प्रीति की ससुराल पहुंच जाता था और विदा कराने के नाम पर या फिर किसी परिजन की बीमारी के नाम पर उसे अपने साथ चलने को कहता था. घर से निकलते वक्त प्रीति नकदी और गहने समेट लेती थी, घर से निकलते ही ये लोग दूसरे शिकार की तलाश में निकल पड़ते. एसपी देहात उदय शंकर सिंह ने बताया कि पुलिस भी काफी वक्त से इस गिरोह की तलाश कर रही थी.