एक्सप्लोरर
Advertisement
महेश भट्ट को धमकी देने वाला निकला 'बॉलीवुड स्ट्रगलर', यूपी के माफिया के नाम पर मांगी थी रंगदारी
मुंबई/लखनऊ : यूपी में भले ही चुनावी माहौल की तपिश जारी है लेकिन यहां के अपराधी अपनी कारस्तानी से बाज नहीं आ रहे हैं. लखनऊ में बैठ कर यूपी के माफिया के नाम पर मुंबई से वसूली का ताजा 'प्लान' पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है. हालांकि, यूपी और मुंबई पुलिस दोनों ही इससे स्तब्ध हैं.
माफिया बबलू श्रीवास्तव के नाम पर रंगदारी मांगने की योजना
उत्तर प्रदेश की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने माफिया बबलू श्रीवास्तव के नाम पर रंगदारी मांगने की योजना का भांडाफोड़ किया है. इस मामले में संदीप नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. उसपर फिल्म निर्देशक महेश भट्ट व उनकी बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और हत्या की धमकी देने का आरोप है.
यह भी पढ़ें : नौकरी के नाम पर 'नार्थ-ईस्ट' की लड़कियों को धकेलती थी सेक्स रैकेट में, गिरफ्तार
संदीप ने बताया कि उसका अंडरवल्र्ड से कोई कनेक्शन नहीं है
पूछताछ में आरोपी संदीप ने बताया कि उसका अंडरवर्ल्ड से कोई कनेक्शन नहीं है. वह बबलू श्रीवास्तव को नहीं जानता है. उसे फिल्मों का शौक है. मुंबई में रहने के दौरान उसे नंबर मिल गया था. बेरोजगारी के दौरान उसने आसानी से पैसा कमाने के लिए कॉल की थी.
श्रीवास्तव के नाम पर आलिया और महेश भट्ट से रंगदारी मांगी थी
आरोपी संदीप ने बबलू श्रीवास्तव के नाम पर आलिया और महेश भट्ट से रंगदारी मांगी थी. पैसा नहीं देने पर आलिया की हत्या करने की धमकी दी थी. वहीं पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि जुहू पुलिस स्टेशन में भट्ट ने एक अज्ञात शख्स के खिलाफ फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई. इसके कुछ घंटों बाद ही आरोपी को हिरासत में ले लिया गया.
यह भी पढ़ें : नोटबंदी के बाद कई खातों में जमा हुई 250 करोड़ की 'संदिग्ध' राशि, लटकी तलवार
महेश भट्ट को फोन करके कहा था कि 50 लाख रुपये दे दो नहीं तो...
भट्ट को 26 फरवरी को पहली बार फोन आया था, लेकिन उन्होंने मजाक समझकर फोन काट दिया. पूछताछ के दौरान आरोपी संदीप साहू ने बताया कि उसने बीती 26 फरवरी को महेश भट्ट को फोन करके कहा था कि 50 लाख रुपये दे दो नहीं तो तुम्हारी पत्नी सोनी राजदान और बेटी आलिया भट्ट को खत्म कर दूंगा. आरोपी ने रकम लखनऊ की एक ब्रांच के खाते में डालने को कहा था.
पुलिस स्टेशन पर फिरौती के लिए कॉल का मामला दर्ज करवाया था
इसके बाद महेश भट्ट ने मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन पर फिरौती के लिए कॉल का मामला दर्ज करवाया था. हाईप्रोफाइल मामला होने की वजह से एसटीएस ने जांच-पड़ताल करनी शुरू कर दी थी. कॉल डिटेल की जांच करने पर पता चला कि धमकी लखनऊ से दी गई है. इसके अलावा आरोपी ने एसएमएस और व्हाट्स एप के जरिए भी महेश भट्ट को धमकी दी थी.
यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश : पति की बर्बरता, पैर काट कर तकिए के नीचे रख सोता रहा
फुर्ती से कार्रवाई कर मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया
आरोपी संदीप साहू ने उप्र के चर्चित डॉन बबलू श्रीवास्तव के नाम से फिरौती मांगी थी. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए मुंबई पुलिस के एंटी-एक्सटॉर्शन सेल ने उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया. जिसके बाद पुलिस ने फुर्ती से कार्रवाई कर मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
अवधेश कुमार, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion