लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए एक चौकी इंचार्ज को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. छेड़छाड़ के एक मामले में चौकी इंचार्ज अजय कुमार दो आरोपियों का नाम मुकदमे से हटाने को लेकर 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था. पैसे ना देने पर दोनों आरोपियों को जेल भेजने की धमकी दे रहा था.


आरोपी पक्ष ने एंटी करप्शन को मामले की जानकारी दी


दरोगा अजय कुमार की धमकी से सदमे में आये आरोपी पक्ष ने एंटी करप्शन को मामले की जानकारी दी. एंटी करप्शन टीम के साथ जाकर चौकी इंचार्ज को 10 हजार की रिश्वत देते हुए ट्रेप करवा दिया. दरोगा अजय कुमार टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले में जो सच्चाई उभर कर सामने आई है वह और भी चौंकाने वाली है.


यह भी पढ़ें : 'हवस' की आग में झुलस रही दिल्ली, 72 घंटों में 10 दुष्कर्म की वारदातों से दहली राजधानी


नोटबन्दी के वक्त एजेन्ट को ढेड़ लाख रुपये नोट बदलने को दिए थे


दरअसल नोटबन्दी के वक्त अनिल कुमार नाम के एक शख्स ने अपने पड़ोसी एलआईसी एजेन्ट को ढेड़ लाख रुपये नोट बदलने को दिए थे. सरकार के कड़े प्रतिबन्धों के चलते अनिल के नोट नहीं बदले गए और एलआईसी एजेंट ने अनिल को 50 हजार रुपये का चैक वापस दे दिया. साथ ही बाकी पैसों के लिए पांच महीने का समय दिया गया.


एजेन्ट से मिलकर कथित तौर पर पुलिस ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर दिया


इसी दौरान अनिल ने चेक बैंक में जमा कराया तो वह बाउंस हो गया. जिसके बाद अनिल ने पुलिस में शिकायत की धमकी दी. पुलिस ने अनिल से बाउंस चेक लेकर जांच की बात कही लेकिन उससे पहले ही एलआईसी एजेन्ट से मिलकर कथित तौर पर पुलिस ने छेड़छाड़ का मुकदमा अनिल और उसके परिजनों पर दर्ज कर अनिल को जेल भेज दिया.


यह भी पढ़ें : गुरुग्राम फिर शर्मसार : MMS बनाकर 25 दिनों तक किया मां-बेटी से दुष्कर्म 


दोनों के नाम हटाने के एवज में 50 हजार रुपयों की मांग की


जेल से जमानत मिलने के बाद अनिल ने मुकदमे से अपनी पत्नी और साले के लड़के को फर्जी फंसाने की बात कही तो चौकी इंचार्ज ने दोनों के नाम हटाने के एवज में 50 हजार रुपयों की मांग की. अनिल ने 50 हजार रुपये देने में असमर्थता जताई तो पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर ली.


शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल बिछाना शुरू किया


अनिल कुमार की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल बिछाना शुरू किया. शुक्रवार को अनिल को 10 हजार रुपये लेकर चौकी पर भेजा. दोपहर जब चौकी इंचार्ज गुलाबबाड़ी चौकी पर पहुंचा तो अनिल कुमार को बुला लिया. अनिल कुमार ने दो-दो हजार के पांच नोट चौकी इंचार्ज को दिए और बाकी पैसों का जल्द इंतजाम करने का वादा किया.


यह भी पढ़ें : लड़की ने 'रिश्ते' से मना किया तो हैवान बने 'मनचले', रूह कंपा देने वाली 10 वारदातें 


सदस्यों ने चौकी इंचार्ज अजय कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया


इसी दौरान अनिल के साथ गए एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने चौकी इंचार्ज अजय कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. चौकी इंचार्ज के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने अजय कुमार को निलंबित कर दिया है और सिविल लाइन थाने में एंटी करप्शन टीम द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया.